Dosti Shayari
Hindi Friendship Shayari
we have best firendship shayari so please read and share on facebook and whatsapp . Thank you for visit
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर मैं… रिश्तों की सियासत नहीं करता।
Log Kahte Hain Zameen Par Kisi Ko Khuda Nahin Milta,
munaafa dekhakar main… rishton kee siyaasat nahin karata.
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
Ek Chaahat Hoti h Dosto Ke Saath Jeene Ki Janaab,
Warna Pata To Hme Bhi h Kii Marna Akele Hi Hai.
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते क ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!
Kuch Rishte Khoon ke hote hain, Kuchh Rishte Paise ke Hote Hain , Jo log Bina Rishte ke hi Rishte nibhate Hain Shayad Vahi “Dost” kahlate Hain
किस्मत ने ना जाने कैसे तुमसे मिला दिया है हमें,
अनजान था जो चेहरा पहले, उसका दोस्त बना दिया है हमें…
Kismat ne naa jaane kaise tumse mila diya hai humein,
Anjan tha joo chehra pehle uska dost bana diya h humein…
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
Dosti Kisi Se Naa Thii Kis Se Mujhe Pyar Na Tha,
Jab Bure Waqt Pe Dekha To Koi Yaar Na Tha.
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
Kuchh Log Kahate Hain Dosti barabar Walon se Karni chahie lekin Ham Kahate Hain Dosti Mein Koi barabari Nahin Karni chahie
हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.
Ham Waqt gujarne Ke Liye doston Ko Nahin rakhte doston ke sath Rahane ke liye Waqt rakhte Hain
अच्छे दोस्त दवा से भी अच्छे होते है ,क्योंकि अच्छे दोस्तो की कभी expire date Nahi Hoti ..
Acche dost Dawa se bhi acche hote hain Kyunki acche Doston Ki Kabhi ” expiry date Nahin Hoti “
Dosti Shayari
-
जीवन बहुत अनमोल है दोस्तो ,
इसे सिर्फ मेरी पोस्ट पढ़ने में ही व्यर्थ करे ।
- बेवजह है तभी तो दोस्ती है
वजह होती तो साजिश होती !!
- हंसी के लिए गम कुर्बान,
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर
दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो,
साला दोस्त भी कुर्बान।
-
?सोच रहा हूँ दोस्तों..
की तुम सब से मैं अपने दिल की बात कह दूं की तुम सब.
” किसी काम के नही हो “ - जीवन में जब कभी
आप को फाइनेंशियल प्रॉब्लम आती हैं,.
तब अचानक ही आपको पता चलता है कि….
आप के सारे दोस्त सुदामा हैं !! -
मिले उलझनों से फ़ुर्सत, तो ज़रा दिल से पूछना ‘अनमोल’,
क्या दोस्ती यही है, फ़ुरसतों में याद करना। - आँसू बहे तो एहसास होता हे,
दोस्तो के बिना जीवन कितना उदास होता हे,
ज़िंदगी आपकी रहे सितारो जितनी लंबी,
ऐसा दोस्त तो कहा किसी के पास होता हे… - हमारे पास पैसे और शोहरत तो नही
पर दोस्ती की कीमत मौत भी होगी
तो खरीद लेंगे !! -
इंसान कपडे बदलता है घर बदलता है दोस्त बदलता है.
फिर भी परेशान क्यो रहता है?
क्यो की इंसान सबकुछ बदलता है मगर खुद को नही बदलता. -
नैनो की बात ? तो नैना जानते ? ह
?पर? मरे दिल ❤️ की बात साला दोस्त ?
कैसे जान ? जाते हैं..!!?? - हँसते रहा करो दोस्तो
उदास रहने से कौनसी जिंदगी की
परेशानियां सही हो जाएगी । -
इस दुनिया में आए अकेले हैं
जाना भी यहां से अकेले हैं,,
फ़िर ना जाने क्यू इस जिन्दगी
का सफर तय करने को हम,,
कभी दोस्त, तो कभी हमसफ़र
की जुस्तजू करते हैं…
Friendship Shayari
- पता नही क्या जादू है कालेज लाइफ में,
जहाँ अनजान मिलते है और दोस्त बन जाते है ज़िन्दगी भर के लिए । - कितने कमाल की होती है न दोस्ती
वजन होता है लेकिन बोझ नही होती - सच्चे दोस्त वही होते है जो अच्छे वक़्त में आपकी बजाते है और जब मुश्किलें आती है वो छिछोरे आपके दरवाजे पर खड़े नजर आते है ।
- दोस्त वो होते है
जिन्हें मुश्किल वक्त में ढूंढना ना पड़े - लिखा था राशि में आज खजाना मिलेगा
निकला गली से तो दोस्त पुराना मिल गया -
किस्मत वालों को ही मिलती है
पनाह दोस्तों के दिल में…..
यूँ ही हर शख्स
जन्नत का हक़दार नहीं होता….. - जो उम्र और ज़िन्दगी में बस फ़र्क इतना है कि,
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र और जो दोस्तों के साथ गुज़री वो ज़िन्दगी !!” - मैं गया था सोच के
बातें बचपन की होगी
दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लगे - वो कहती थी कि इन सब दोस्तों के चक्कर में एक दिन मारा जाएगा,
मैंने कहा कि इन यारों के बिना जी कर भी क्या करना है! - बचपन मे दोस्तों के पास घड़ी नही थी
पर समय सबके पास था,
आज घड़ी सबके पास है
पर समय किसी के पास नही है -
*☝??दोस्ती किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता,*
*ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता…!!☝??* - दोस्त केवल एक हो लेकिन ऐसा हो जो
अल्फ़ाज़ से ज्यादा खामोशी को समझे -
दोस्ती एक खुली हुई क़िताब ही तो है!
समझ वही सकता है ज़िसके दिल में फ़रेब ना हो!!♥️ - वक़्त और हालात के साथ
शौक बदल जाते हैं,
दोस्त नहीं..!!!!
Friendship Status
- खुश रहा करो दोस्तों. ?
क्या पता., कब मोहब्बत हो जाए.. - भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है ,.,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं ,.,!!
- अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है
जिसे हम छोड़ भी नही सकते
और तोड़ भी नही सकते
तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा
छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा
- मैं नही सोचता
कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने
मैं सोचता हूँ कि
मेरे सारे दोस्त बड़े आदमी बने
- अगर कमाना है तो
“इंसानियत” और “दोस्त” कमाओ
पैसा तो भिखारी भी कमाता है
- Mujhe दोस्त ? बनाना पसंद है, ? पर दोस्त कमीने होने चाइये ?,
बाकी silent ? तो फटा हुआ speaker ? भी होता है
- वो दोस्त ही है जो जवान रखते है साहब
वरना बच्चे वशियत पूछते है
और रिश्ते हैसियत पूछते है
- जलते ? ह दुश्मन मेरे ? कयोंकि,मेरे दोस्त ? मझे दोस्त ? नहीं भाई ? मानते हैं..
- आदत अलग है मेरी दुनिया वालों से,
लाइफ में कम दोस्त बनाता हूँ,
पर लाजवाब बनाता हूँ।
- दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है ???
- ज़िन्दगी का सबसे अच्छा पल वो है
जब आप कहे मैं ठीक हूँ
और आपका दोस्त एक पल आपकी आंखों में देखे और कहे “चल बता अब बात क्या है ?”
- लोगो के #fans ? होते है अपने तो दोस्त है ???