Shayari On Life

 

  • अब मेरा कोई अपना नहीं है,
    चलो अच्छा है, कोई खतरा नहीं है…!!

 

  • लाइफ में प्यार तो हर एक को होता है,
    पर प्यार कामयाब हर एक का न होता है।

 

  • नन्हें बच्चों के सवालात से डर जाता हूँ,
    जेब ख़ाली हो तो मैं देर से घर जाता हूँ!!

 

  • तू ही मेरी हर खुशी,तू ही मेरा जहान है…?
    कैसे यकीन दिलाऊं पगली, तुझमें ही बसी मेरी जान है।?

 

  • न चाहो मुझे इस कदर कि ?
    बाद में….??‍♂
    चाह करके भी मुझे भुला न सको..l?

 

  • ज़िन्दगी जीनी है तो,
    तकलीफ तो होगी ही…!!
    वरना मरने के बाद तो जलने
    का भी एहसास नहीं होता…!!

 

  • एक स्त्री सुंदर है इसलिए आपको
    उससे प्यार हुआ तो ये वासना हुई,
    एक स्त्री से प्यार हुआ फिर वो आपको
    सुंदर लगने लगी तो यकीनन ये प्रेम है।

 

  • मुस्कराहट,
    एक कमाल की पहेली है,
    जितना बताती है,
    उससे कहीं ज्यादा छुपाती है।

 

  • दुआ शब्दो से नही,
    दिल से होनी चाहिये
    क्योंकि
    खुदा उनकी भी सुनता है
    जो बोल नहीँ पाते।

 

  • जिंदगी आइसक्रीम की तरह होती है
    टेस्ट करो तो भी पिघलती है
    वेस्ट करो तो भी पिघलती है
    इसलिए ज़िन्दगी को टेस्ट करना सीखो
    वेस्ट तो हो ही रही है………।

 

  • उसने कहा मत देख मेरे सपने,
    मुझे पाने की तेरी औकात नहीं,
    मैंने हंस कर कहा,
    सपनों में आना है तो आ जा पगली,
    हकीकत में आने की तेरी औकात नहीं।

 

  • “एक जैंसे हो गए हैं
    ‘अखबार औंर रिश्तेदार’
    काम की बातें कम औंर
    बेमतलब की बातें हजार”

 

  • ये माना कि तू मुझसे बात नहीं करेगी,
    लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू मेरी फरियाद करेगी।

 

  • कोई इंसान इतना भी अमीर नहीं होता
    कि वो अपना Past खरीद सके..
    और कोई इंसान इतना भी गरीब नहीं होता कि वो अपना Future ना बदल सके।
    ?मकेश अंबानी
    ?ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

Shayari On Life

 

  • न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,
    जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है ।

 

  • एक दिन मैंने किसी से प्यार का मतलब पूंछा,
    वो जोर से हंस पड़ा और कहने लगा,
    प्यार का मतलब नहीं होता,
    हां मतलब का प्यार ज़रूर होता है।

 

  • बेकार जाया किया वक्त
    किताबो में,
    सारे सबक तो कम्भख्त
    ठोकरों से मिले हे।

 

  • दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है,
    तो दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो।

 

  • दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है,
    तो दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो।

 

  • क्यूँ ना सात फेरों को कुछ कम किया जाए,
    जितने निभाये जा सके उतने ही लिये जाएं।

 

  • नफ़रतों के शहर में,चालाकियों के डेरे हैं….
    यहां वो लोग रहते हैं जो तेरे मुँह पर तेरे है,मेरे मुँह पर मेरे हैं….!!

 

  • तकदीर के खेल से कभी मायूस नहीं होते,
    जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
    हाथों की लकीरों पर विश्वास मत करना,
    तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते है।

 

  • कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,
    अभी तो जिन्दगी को समझना बाकी है,
    यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
    ये एक पन्ना था, अभी तो किताब बाकी है।

 

  • “एक हारा हुआ ईन्सान,
    हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
    जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”

 

  • सब दुःख दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है,
    मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जायेंगे ये हकीकत है।

 

  • कहेते है …”हसते-खेलते” बीत जाये ये “जिंदगी”!
    पर
    खेलना” बचपन में छुट गया और हँसना “जिम्मेदारीयौं” ने भुलवा दिया ।

 

  • मनुष्य होना मेरा भाग्य है पर आप सबसे जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है.
    आपसे मैं कुछ सीख लूं यह मेरा परम सौभाग्य है।

 

  • चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये,
    अब मज़ा देने लगी हैं ज़िंदगी की मुश्किले।

Shayari On Life

 

  • स्कूल, काॅलेज की नज़र में जो बच्चें
    बेवकूफ़ होते हैं, असली दुनियां में वही
    कुछ बेहतर कर जाते हैं, वहीं लोग
    Real लाइफ के Topper होते है

 

  • Whatsapp का Status बदलने से क्या होगा
    अपनी लाइफ का Status बदलो

 

  • अगर आप अपनी लाइफ में
    कोई हीरो नही ढूंढ पाते
    तो खुद अपनी लाइफ के हीरो बनो

 

  • अपनी लाइफ की स्टोरी को
    किसी मूवी से तुलना मत करो
    वो किसी स्क्रिप्ट राइटर ने लिखी है
    और आपकी ऊपर वाला लिख रहा है

 

  • माँ बाप की उम्र गुजर गयी
    बेटे की लाइफ बनाने में
    और बेटे ने स्टेटस रखा है कि
    My Wife is My Life
    ?

 

  • खुश रहने का मतलब ये नही है कि आपकी ज़िंदगी perfect हो चुकी है,बल्कि खुश होने का मतलब है कि आपकी लाइफ में जितनी भी कमियां है
    आप उन सब से ऊपर उठ चुके हो

 

  • जब ज़िंदगी और सपनों के बीच मोल भाव चल रहा हो तो सपने बेच डालें ,
    ज़िन्दगी रही तो सपने फिर खरीद लेंगे

 

  • ज़िंदगी में अपना कमाया कुछ भी नही ,
    ये इज्जत भी मेरे बाप की इज्जत है

 

  • अपने हौसलों को ये खबर करते रहो..
    ज़िंदगी मंज़िल नहीं,सफर है चलते रहो..
    स्वस्थ रहें ,मस्त रहें,
    मुस्कुराते रहें ,आनंदित रहे

 

  • कैसे बताऊँ कि मेरी ज़िंदगी मे तेरा क्या मोल है,
    मेरे बुखार ए इश्क़ का एक तू ही पैरासिटामोल है।।

 

  • वह भीख मांगकर भी अपनी ज़िंदगी गुजार सकता था लेकिन उसने मेहनत करके कमा कर जीना शुरू किया
    दिल से सलाम

 

  • ज़िंदगी में हमेशा
    एक बात याद रखना
    जो चीज़ कमा सकते हो
    उसे मांगना बंद करो

 

  • अगर सब कुछ मिल जायगा ज़िंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे
    कुछ अधूरी ख्वाहिशे ही  ज़िंदगी जीने का मज़ा देती है

Shayari On Life

 

  • अगर आप कुछ पाने
    के लिए जी रहे हैं..
    तो उसे वक़्त पर हासिल करो..
    क्योंकि ज़िंदगी मौके कम और
    धोखे ज्यादा देती है…

 

  • ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए
    बातों से नही
    रातों से लड़ना पड़ता है

 

  • अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है जो आपकी ज़िंदगी बदलेगा
    तो आईने में देख ले

 

  • शब्द जब तक शब्द है
    जब तक हम उसे सिर्फ पढ़ते है
    इन्हें अपनी ज़िंदगी मे Apply करने पर
    SUCCESS key बन जाते है

 

  • कितना? और बदलूँ ?खद को,
    ?जीने के लिए ?ऐ ज़िंदगी…
    थोड़ा? सा तो,
    मुझको ?‍♂मझमें ?‍♂रहने दे!!!

 

  • ♥️ रूठी हो, अगर ? ज़िंदगी,,
    तो मना ? लगे, हम!!
    मिले जो गम ? अगर,,
    वो भी सह❣️लगे, हम!!
    बस, आप ? रहना,,
    हमेशा साथ ? हमारे तो..
    ..निकलते हुए आँसुओं ?
    में भी मुस्कुरा ? लगे हम।l

 

  • उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
    नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
    अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना!
    क्योंकि हमारी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पडी है

 

  • औरत की इज्जत
    किसान की ज़िंदगी
    और सैनिक की जान
    इनको छोड़कर देश मे सब कुछ महंगा है

 

  • होने दो तमाशा मेरी ज़िंदगी का
    मैंने भी मेले में बहुत तालियां बजाई है

 

  • लोग अपनी ज़िंदगी बनाते है
    मैं तो अपनी जन्नत बनाऊंगा

 

  • जो अपनी ज़िंदगी मे कुछ पाना चाहते है
    वो समुंदर में भी पत्थरो के पुल बना लेते है

 

  • इतना भी आसान नही होता
    अपनी ज़िंदगी जी पाना
    बहुत लोगो को खटकने लगते है
    जब हम खुद को जीने लगते है

 

  • अजीब दास्ता
    है लोगो की
    रोज ज़िंदगी मे रंग बदल बदल के जीते
    है
    और होली पर कहते है
    मुझे रंग से एलेर्जी है

Shayari On Life

  • खुश रहने का मतलब ये नही है कि आपकी ज़िंदगी perfect हो चुकी है,बल्कि खुश होने का मतलब है कि आपकी लाइफ में जितनी भी कमियां है
    आप उन सब से ऊपर उठ चुके हो

 

  • खुश रहने का मतलब ये नही है कि आपकी ज़िंदगी perfect हो चुकी है,बल्कि खुश होने का मतलब है कि आपकी लाइफ में जितनी भी कमियां है
    आप उन सब से ऊपर उठ चुके हो

 

  • हर किसी की ज़िंदगी मे एक शख्श ऐसा होता है,
    जिसकी जगह कोई भी नही ले सकता

 

  • अपनी ज़िंदगी से कभी
    नाराज मत होना,
    क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी
    लोगों का सपना हो….

 

  • ज़िदगी सिगरेट की तरह होती, Ejoy करो वरना,
    सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जाएगी…..
Rahul kumar Sharma

Share
Published by
Rahul kumar Sharma

Recent Posts

Life shayari

Life Shayari: A Journey of Emotions, Struggles, and Beauty Life is a journey full of…

5 months ago

Love diary

 Love Diary: Celebrating the Beauty of Love   Love is a powerful and transformative emotion…

6 months ago

Love status

Embracing True Love: Never Give Up on Those Who Give Their All   dont give…

6 months ago

Whatsapp Status

Best Whatsapp Status We  Have Best Whatsapp Status  - All type of Motivation Status For…

5 years ago

Attitude Status

Attitude Status Every person has a different mood. Also, they have some attitude or education.…

5 years ago

Shayari In English

Shayari In English Hi, there, are you looking for some best English Shayari Love And Sad?…

5 years ago