Motivational Shayari

Inspirational Hindi Shayari – Motivational Shayari For Life In Hindi This is a poem that you will not only love by reading but will also fill your passion. Inspirational Shayari in Hindi: – If you want to inspire yourself or you want to inspire your friends, lover, husband, family member or anyone, then Shayari can be the best means to inspire and inspire them. . . is. If you are feeling low then you can read Motivational or Inspirational Hindi Shayari here and inspire your self. A collection of motivational Shayari in Hindi with images free download and share with Facebook and Whatsapp And Instagram friends.

 

  • मैं लड़ रहा हूँ रात से
    मशाल हाथ मे लिए
    न सूर्य मेरे साथ है
    तो क्या नही ये बात है
    वो शाम होता ढल गया
    रात से था डर गया, मैं जुगनुओं का यार हूँ
    मैं शून्य पे सवार हूँ
    मैं शून्य पे सवार हूँ

  • कुछ लोग समझदार बनकर
    घमंड में रहे ,और कुछ लोगो ने
    बेवकूफ दिखकर ही दुनिया जीत ली

  • एक फकीर ने कहा था
    चिंता ना कर वो भी रोयेगा
    जो आज तुझे रुला रहा है

  • हर बात दिल से लगाओगे
    तो रोते रह जाओगे,
    जो जैसा है उसके साथ
    वैसा बनना सीखो

  • तुम दुश्मनों की बात करते हो
    अरे हमें तो अपने देख के जल जाते है

  • अपने आंसुओ की चिंता नही है मुझे
    बस अपने पापा की आंखों में
    आंसू नही देख सकता

  • शर्त लगी थी दुनिया कि सारी खुशी
    एक शब्द में लिखने की ,
    सब किताब खोजते रहे
    और एक बाप ने बेटी लिख दिया

  • खुशियों का दौलत से क्या वास्ता ,
    ढूंढने वाले इन्हें धूल में भी
    तलाश कर लेते है

Motivational  Status

  • बहुत जल्दी सीख लेते है
    ज़िंदगी का सफर ,
    गरीबो के बच्चे जिद नही किया करते

  • अपनी फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो वरना लोग आपको खिलौना बनाते रहेंगे

  • शेर खुद अपनी ताकत से
    राजा कहलाता है
    जंगल मे चुनाव नही होते

  • इंसान और पतंग
    ज्यादा हवा में उड़े तो
    समझ लेना वो कटने वाले है

  • हज़ार गम
    मेरी फितरत नही बदल सकते ,
    क्या करूँ मुझे आदत मुस्कुराने की है

  • लोगों का मुह बंद करने से अच्छा है
    अपने कान बंद करलो

  • हैसियत की बात मत कर तू
    तेरी दौलत से बड़ा मेरा दिल है

  • सत्य परेशान हो सकता है
    लेकिन पराजित नही

  • नाम कमाना पड़ता है
    बदनामी खैरात में मिलती है

  • अच्छे चरित्र का विकास
    अच्छे विचारों से होता है

  • मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया
    मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो

  • देखा हुआ सपना,सपना ही रह जाता है
    जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना कि जाये

  • तुम्हे रोकने के लिए हज़ारो लोग आएंगे
    पर रुकने का विचार मन मे एक बार भी नही आना चाहिए

  • जीवन मे दुनिया को नही अपने आप को बदलो
    दुनिया तो अपने आप बदल जाएगी

  • छोड़ गए थे थे जो मुझे Loser बोलकर
    अब उन्हें दिखाएंगे Successful होकर

  • जीवन मे अगर कोई सबसे सही रास्ता दिखाने वाला मित्र है
    तो वो है “अनुभव”

  • हार की परवाह करने वालो को
    जीत नसीब नही होती

  • खोई हुई चीज को याद ना कर
    जो मिला है उसे बर्बाद ना कर

  • धोखा भी
    बादाम की तरह है..
    जितना खाओगे
    उतनी अक्ल आती है

  • छोड़िए शिक़ायत…
    शुक्रिया अदा कीजिए
    जितना है पास..
    पहले उसका मज़ा लीजिए

Motivational images –  Good Morning Motivational Status

  • मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती,
    लाज़मी है साहब
    लोग पी जाते..
    अगर समन्दर खारा ना होता..

  • झूठी शान के परिंदे  ज्यादा फड़फड़ाते है
    बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नही होती है

  • खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब
    फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा कि घड़ी दुसरो की होगी और समय आपका

  • आग लगाने वालों को कहाँ खबर
    रुख अगर हवाओं ने बदला
    तो खाक वो भी होंगे

  • भले ही उम्र छोटी है
    पर मेरी जिम्मेदारियां बड़ी है

  • ज़िंदगी में हमेशा
    एक बात याद रखना
    जो चीज़ कमा सकते हो
    उसे मांगना बंद करो

  • जब तक तुम डरते रहोगे
    तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले
    कोई और लेता रहेगा

  • जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है,
    हारने के लिए एक डर ही काफी है।

  • जब आप खुद को तराशते है,
    तब दुनिया आपको तलाशती है।

  • तजुर्बे उम्र से नहीं…
    बल्कि हालातों से होते हैं…

  • “जो चीज आपको
    CHALLENGE करती हैं,
    वही आपको CHANGE करती हैं”

  • अगर,मगर और ‘ काश ‘ में हूं
    मैं खुद अपनी तलाश में हूं।

  • वक़्त जब आंखें फेर लेता हैं..
    शेर को भी कुत्ता घेर लेता है..

  • मिलावट का दौर है साहब,
    हाँ मे हाँ मिला दिया करो
    संबंध लंबे समय तक टिकेंगे।

  • साइकल और ज़िन्दगी,
    तभी बेहतर चल सकती है,
    जब चैन हो..!!

  • इतने काबिल तो जरूर बनो
    की मजाक उड़ाने वालों की बोलती
    हमेशा के लिए बन्द हो जाये।

  • अगर तुम सच मे कुछ करना चाहते हो
    तो रास्ता निकाल लोगे वरना
    ना करने का बहाना निकाल लोगे

  • ज़िन्दगी का कोई रिमोट नही होता
    उठो,जागो और खुद को बदलो

  • ज़िन्दगी में बस इतना रोशन होना है
    कि जलने वालो को जला जला के राख कर देना है

Motivational Quotes in Hindi

  • अपने Passion के पीछे भागो
    फिर देखना एक दिन ये दुनिया
    आपके कदमो में होगी

  • मैं इंसान अच्छा नही हूँ
    क्योंकि तुम्हारे मतलब का नही हूँ

  • ना मैं गिरा, ना मेरे हौंसले गिरे..
    लोग मुझे गिरने में कई बार गिरे..

  • खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की दूसरे की बुराई करने का वक्त ही न मिले

  • जब अकेले चलने लगा
    तब समझ आया कि
    मैं भी किसी से कम नही

  • ऐसे बनो की तुम नही
    वो तुम्हे खोने से डरे

  • वो Whatssap Status अच्छे
    दिखाते रहेंगे, तुम अपना Life का
    Status अच्छा बनाने में लगे रहना…

  • सिर्फ अपनी मंज़िल के लिए
    मेहनत करो, ये लोग जब तुम्हें
    खोएंगे यकीन मानो बहुत
    रोएंगे..

  • कुत्ता ही धरती पर एकमात्र ऐसा जीव
    है जो आपको आपसे भी
    ज्यादा चाहता है और प्यार करता है…

  • किसी इंसान के शब्द नहीं
    बोलते उसका वक़्त
    बोलता है…

  • जो सच बोलता है,
    सबसे अधिक नफ़रत
    लोग उसी से करते हैं।

  • सारी दुनिया कहती है
    हार मान लो लेकिन
    दिल धीरे से कहता है
    एक बार और कोशिश कर
    तूं जरूर कर सकता है!

  • अच्छे जरूर बने लेकिन
    साबित करने की कोशिश ना करें…

  • किसी चीज की सिर्फ चाह रखने
    से ही कुछ नहीं होता
    तुम्हें उसकी भूख होनी चाहिए

  • दुनिया आपको गिरा सकती है
    लेकिन हर1 तब तक नही सकती
    जब तक आप खुद हारना ना चाहे

  • तजुर्बे उम्र से नही
    बल्कि हालातों से आते है

  • कामयाबी हाथों की लकीरों
    में नहीं हाथों के पसीने में हैं।

  • जीतने खराब हालातों से
    आप लड़ेंगे,
    कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी

  • कमजोर कोई नही होता
    सब वक्त का खेल है

  • ढूंढ़ना है तो परवाह करने वाला ढूंढो
    मतलब निकालने वाला
    अपने आप ढूंढ लेगा

  • बातें नही काम बड़े करो
    क्योंकि लोगो को सुनाई कम,
    दिखाई ज्यादा देता है

Motivation in Hindi & English

  • बुराई ढूढने का शौक है तो
    शुरूआत ख़ुद से कीजिए दूसरों से नहीं

  • कुदरत ने सबको हीरा बनाया है जो जितना
    घिसेगा उतना ही चमकेगा

  • पैसों के साथ साथ दुआए भी कमाइए
    क्योंकी दुआ वहां काम आती है जहां
    पैसा काम नहीं आता

  • किस्मत की एक खास बात होती है
    वो ‘पलटती’ जरूर है।

  • अपने रास्ते खुद चुनिए
    क्योंकि आपको आपसे बेहतर
    और कोई नही जानता

  • जमाना भी कितना अजीब है
    नाकाम देखकर हंसता है
    और कामयाब देखकर
    जलता है

  • मोड़ आ जाए
    तो मुड़ना पड़ता है
    उसे रास्ता बदलना नही कहते

  • सुनो
    जो डर गए वो घर गए
    जिसने हिम्मत रखी
    वो कुछ कर गए

 

  • फूल यूँ ही नही खिल जाते साहब,
    बीज को दफन होना पड़ता है ।

  • मेरी औकात देखना चाहते हो ?
    बिक जाओगे मुझे खरीदने में

  • हारना मंजूर है मुझे
    पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा

  • ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए
    बातों से नही
    रातों से लड़ना पड़ता है

  • Whatsapp का Status बदलने से क्या होगा
    अपनी लाइफ का Status बदलो

  • जो तेरा है
    तेरे पास खुद आएगा

  • कभी मायूस मत होना दोस्तों
    ज़िन्दगी कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है

  • अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे है
    तो चलते रहिये ,रुकिए मत…
    बुरा वक्त गुजर जाएगा

Motivational Quotes in Hindi

  • मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार को कभी मत मिलाएगा
    क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मैं हूँ
    और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है

  • कभी कभी हम गलत नही होते
    लेकिन हमारे पास वो समय
    और शब्द ही नही होते
    जो हमे सही साबित कर सकें

  • जो मन करे करो
    खुल के करो क्योंकि
    ये दिन दोबारा नही आने वाला

  • कोई इतना अमीर नही
    कि अपना पुराना वक्त खरीद सके
    कोई इतना गरीब नही
    कि अपनाआने वाला वक्त न बदल सके

  • एक मिनट में ज़िन्दगी नही बदलती पर
    एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला
    पूरी ज़िन्दगी बदल देता है

  • सफलता हासिल करने के लिए ये जरूरी नही कि आपकी उम्र क्या है,बल्कि यह जरूरी है कि
    आप सोच किस उम्र की रखते है

  • जब दुनिया तुम्हे कमजोर समझे
    तब तुम्हारा जीतना
    बहुत जरूरी हो जाता है

  • सफल होकर हमे दुनिया जानती है
    और असफल होकर
    हम दुनिया को जान जाते है

  • जहाँ आप कुछ नही कर सकते
    वहां एक चीज़ पक्का कीजिये
    “” कोशिश “

  • यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नही होते है
    तो आप जी नही रहे है….
    सिर्फ ज़िन्दगी काट रहे है

  • शोर मचाने से नाम नही बनता
    काम ऐसा करो कि
    आपकी खामोशी भी
    अखबार में छप जाए

 

  • तुम बस अपने आप से मत हारना
    फिर तुम्हें को नही हरा सकता

  • चलो फिर से हौले से मुस्कुराते है
    बिना माचिस के ही लोगो को जलाते है

 

 

 

Rahul kumar Sharma

Share
Published by
Rahul kumar Sharma

Recent Posts

Life shayari

Life Shayari: A Journey of Emotions, Struggles, and Beauty Life is a journey full of…

5 months ago

Love diary

 Love Diary: Celebrating the Beauty of Love   Love is a powerful and transformative emotion…

6 months ago

Love status

Embracing True Love: Never Give Up on Those Who Give Their All   dont give…

6 months ago

Whatsapp Status

Best Whatsapp Status We  Have Best Whatsapp Status  - All type of Motivation Status For…

5 years ago

Attitude Status

Attitude Status Every person has a different mood. Also, they have some attitude or education.…

5 years ago

Shayari In English

Shayari In English Hi, there, are you looking for some best English Shayari Love And Sad?…

5 years ago