we have best funny status so read and enjoy and share your friends and family via whatsapp status – facebook post – instagram status. Thanks For Vist Please Share
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
फोन ? रख दिया था मन बना के कि अब नहीं उठाएंगे
तड़प के उंगलियां बोली हम तो चलाएंगे चलाएंगे ???
ना जाने कौन-कौन से विटामिन है मोबाइल में
एक दिन यूज़ ना करो तो सारा दिन
कमजोरी सी महसूस होती है ????
डर मौत का नहीं डर तो इस बात का है कि
मौत के बाद मोबाइल किसके हाथ लगेगा ????
हलवा पूरी होती है , भेल पूरी होती है
खीर पूरी होती है, पानी पूरी होती है
बस नींद पूरी नहीं होती है ????
एक बात बोलूं समझ नहीं आ रहा है
कि इंटरनेट फ्री है या हम लोग ??♀??
मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..?
चुटकियाँ बजा के वो बोली… ऐसे, ऐसे, ऐसे ?
उसका तो खुशियो से विश्वास ही उठ जाता होगा…
जिसकी बीवी का नाम
ख़ुशी हो
जब पंजाब में पहली बार लोगों ने चिकन गुनियाँ का नाम सुना
तो कई लोगों के मुँह में पानी आ गया
बाद में पता चला ये तो बीमारी है
*ठंडी और चुड़ैल बील्कुल एक जैसी होती है *
*दिखती नही है सिर्फ परेशान करती है *
तुम प्रपोज करके तो देखो
मैं अगर ना कहूँ तो तूम झापड मार देना
आज पडोसन का स्टेटस, कुछ इस प्रकार था..!!
?♀”कृपया “चैटिंग” को “सेटिंग” ना समझे..!
मेरे पापा ने जिसको बड़ी शिद्दत से अपने
प्रेमजाल में फंसाया था ..?
वो ही आज उनसे
घर के जाले साफ करवा रही है.. ?
कुछ लोग आजकल “बकरा” लेकर मुहल्ले में ऐसे टहल रहे हैं
जैसे “फार्चुनर” खरीद कर लाएँ हैं ।
जब किस्मत ने “उंगली” करना बंद किया तो हम बहुत खुश हुए
हमें क्या पता था कि किस्मत “बांस” लेने गई है.
जिन्दगी में काम ऐसा करो
कि अगली बार लोग कहे
कि भाई तू रहने दे मैं कर लूँगा
सबसे सतर्क आदमी वो होता है,..
जो लैटरीन,,,, में ध्यान लगाने से पहले..
टोटी चला के देख लेता है कि पानी आ रहा है की नहीं
आज का ज्ञान :-
अगर हम Fuuuuu करेंगे
तो मुंह से ठंडी हवा आएगी??
और Haaaa..करेंगें तो गरम हवा आएगी?
“किस बात पर हँसी आ रही है हमें भी बताओ हम भी हँस लें”…..?
रिकार्ड है ….??ऐसा बोलने वाले “टीचरों” ने …
बात सुनने के बाद उस बच्चे को कूटा ही है…!!
भविष्य में जब मेरे पोते और
पोती मेरी पोस्ट देखेंगे..
तो सोचेंगे दादाजी
कितने बड़े महान लेखक थे।
??????
किसी को तकलीफ में देखकर
“उस पर जरूर हंसे”
ताकि वो..
अपनी तकलीफ भूलकर
आपको गाली देंने में बिज़ी हो जाएं!
अगर आप चाहते हैं
कि देश का युवा हँसता रहे, मुस्कुराता रहे….
तो
उससे एक सवाल पूछना बन्द कर दीजिए
और क्या कर रहे हो आजकल…?
??????
हर नाराज़ औरत के पीछे एक आदमी का हाथ होता है..
जिसे ये भी नही पता कि उसने ऐसा किया क्या है….
अगर आप
अपनी ?बेगम को
उठा उठा के पटकना चाहते है
तो…
ताश खेलें..
दूसरा कोई चारा नहीं….
एक बात आज तक समझ नहीं आई..
कपड़े का कच्चा रंग.. ?
दूसरे कपड़ों पर लगकर ??
“पक्का” क्यों हो जाता है…?
चलो दोस्तो..
आज दर्द बाँटते है।
तुम दरवाजे में ऊँगली?डालो
मैं तुम्हारे साथ चिल्लाऊंगा
अन्दाजा नहीं था ..इतनी गहरी चाहत होगी तुम्हारी,,
ज़रा सा क्या उतरे तुम्हारे दिल में,, डूबते चले जा रहे हैं,,
कौन कहता हैं कि
जिंदगी में सिर्फ एक बार ही प्यार होता हैं मैं तो बोलता हूं
जिंदगी में बार बार प्यार होना चाहिए
क्योंकि
“Practice makes men perfect”
लड़कियाँ शादी में “नागिन डांस” इसलिए नही करती क्योंकि….
नाचते नाचते कही असली रूप में आ गयी तो पोल खुल जायगी।।??
गज़ब का नशा होता है इस फोन वाले इश्क़ में…
वर्ना कौन अंधेरे कमरे में लेटकर इयरफोन की पप्पियाँ लेता हैं..?
चलो मान लिया झूठ बोले
कौवा काटे,
पर सच बोलने से कौन सा कोयल
पप्पी देती है !!
??????
शादी शुदा आदमी सब कुछ
भूल सकता है
लेकिन घर पर मोबाइल नहीं
कॉम्पटिशन इतना बढ़ गया है कि…?
किसी को अपना दुःख सुनाओ…?
तो वो डबल सुना देता है…??
बुरा वक़्त भी कट जाता हैं,
बस Phone फुल चार्ज होना चाहिये…
संसार में कुछ भी नहीं रखा
जो भी रखा है
फ्रिज में रखा है
खाओ पियो औऱ मौज करो
Life Shayari: A Journey of Emotions, Struggles, and Beauty Life is a journey full of…
Love Diary: Celebrating the Beauty of Love Love is a powerful and transformative emotion…
Best Whatsapp Status We Have Best Whatsapp Status - All type of Motivation Status For…
Attitude Status Every person has a different mood. Also, they have some attitude or education.…
Shayari In English Hi, there, are you looking for some best English Shayari Love And Sad?…